Join Us on Facebook Add to Circles

Friday, 4 September 2015

पति को रोज रात शराब पीकर देर से घर





पति को रोज रात शराब पीकर देर से घर लौटने की आदत थी।

उसे सबक सिखाने के लिए उसकी बीवी पत्नी ने एक तरकीब सोची।

उस रात को वह शराब पीकर आया तो वह पहले से ही चुडै़ल की 

तरह कपड़े पहन, मेकअप करकेबैठी थी।

पति के आते ही वह उसे डराने लगी। वह हैरानी से उसे देखता रहा,


फिर थोड़ी देर बाद बोला अभी मेरी बीवी आ गई न तुम्हारी खैर नही,

 तुम उसके सामने आखिर हो क्या? 

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...