Join Us on Facebook Add to Circles

Saturday, 5 September 2015

बसना हो तो सदैव 'ह्रदय' में बसो



एक दिन रुक्मणी ने भोजन के बाद, श्री कृष्ण को दूध पीने को दिया। दूध ज्यादा गरम होने के कारण, श्री कृष्ण के हृदय में लगा और उनके श्रीमुख से निकला- " हे राधे ! "

सुनते ही रुक्मणी बोली- प्रभु ! ऐसा क्या है राधा जी में, जो आपकी हर साँस पर उनका ही नाम होता है? मैं भी तो आपसे अपार प्रेम करती हूँ, फिर भी, आप हमें नहीं पुकारते !!

श्री कृष्ण ने कहा -देवी !
आप कभी राधा से मिली हैं ?
और मंद मंद मुस्काने लगे...

अगले दिन रुक्मणी राधाजी से मिलने उनके महल में पहुंची ।

राधाजी के कक्ष के बाहर अत्यंत खूबसूरत स्त्री को देखा और उनके मुख पर तेज होने के कारण उन्होंने सोचा कि, ये ही राधाजी है और उनके चरण छुने लगी !

तभी वो बोली -आप कौन हैं ? तब रुक्मणी ने अपना परिचय दिया और आने का कारण बताया...

तब वो बोली-
मैं तो राधा जी की दासी हूँ। राधाजी तो सात द्वार के बाद आपको मिलेंगी !!

रुक्मणी ने सातो द्वार पार किये और हर द्वार पर एक से एक सुन्दर और तेजवान दासी को देख सोच रही थी क़ि-
अगर उनकी दासियाँ इतनी रूपवान हैं, तो राधारानी स्वयं कैसी होंगी ?

सोचते हुए राधाजी के कक्ष में पहुंची...
कक्ष में राधाजी को देखा, अत्यंत रूपवान तेजस्वी, जिसका मुख सूर्य से भी तेज चमक रहा था।

रुक्मणी सहसा ही उनके चरणों में गिर पड़ी। पर ये क्या, राधाजी के पुरे शरीर पर तो छाले पड़े हुए है !

रुक्मणी ने पूछा - देवी आपके  शरीर पे ये छाले कैसे ?

तब राधाजी ने कहा- देवी ! कल आपने कृष्णजी को जो दूध दिया, वो ज्यादा गरम था। जिससे उनके ह्रदय पर छाले पड गए और उनके ह्रदय में तो सदैव मेरा ही वास होता है..!!

इसलिए कहा जाता है-

बसना हो तो 'ह्रदय' में बसो..!!

'दिमाग' में तो लोग खुद ही बसा लेते है..!!

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...