Join Us on Facebook Add to Circles

Saturday, 5 September 2015

प्याज और आंसू



जब भगवान सारी सब्जियों को उनके गुण और सुगंध बांट रहे थे,
तब प्याज चुपचाप उदास होकर पीछे खड़ी हो गई। 

सब चले गए पर प्याज नहीं गई और वही खड़ी रही,
तब विष्णुजी ने पूछा.. क्या हुआ तुम क्यों नहीं जाती?

तब प्याज रोते हुए बोली -
आपने सबको सुगंध और सुंदरता के गुण दिए,
पर मुझे बदबू दी। जो मुझे खाएगा उसका मुंह बदबू देगा। 
मेरे साथ ही यह व्यवहार क्यों?

तब भगवान को प्याज पर दया आ गई। उन्होने कहा...
मै तुम्हे अपने शुभ चिन्ह देता हूँ। 

यदि तुम्हे खड़ा काटा जायगा तो तुम्हारा रूप शंखाकार होगा।
और यदि आड़ा काटा गया तो चक्र का रूप होगा।

सारी सब्जियों को तुम्हारा साथ लेना होगा, तभी वे स्वादिष्ट लगेंगी.....
और अंत मे तुम्हे काटने पर लोगों के वैसे ही आंसू निकलेंगे 
जैसे आज तुम्हारे निकले हैं। 

जब जब धरती पर मंहगाई बढ़ेगी। तुम सबको रुलाओगी।
दोस्तों इसीलिए प्याज आज रुला रही है।  उसे वरदान जो प्राप्त है। 
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...